Himachal: करवाचौथ की खरीदारी करने गई महिला घर नहीं लौटी... कई दिनों से चल रही लापता

Edited By Jyoti M, Updated: 09 Oct, 2025 09:53 AM

himachal woman who went shopping for karva chauth did not return home

उपमंडल शिलाई के छोटे से गाँव घुण्डवी में इस वक्त गहरी चिंता का माहौल है। 32 वर्षीय निशा देवी बीते तीन दिनों से अचानक लापता हो गई हैं, और उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। उनके पति, दिनेश कुमार, की शिकायत पर शिलाई पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला...

हिमाचल डेस्क। उपमंडल शिलाई के छोटे से गाँव घुण्डवी में इस वक्त गहरी चिंता का माहौल है। 32 वर्षीय निशा देवी बीते तीन दिनों से अचानक लापता हो गई हैं, और उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। उनके पति, दिनेश कुमार, की शिकायत पर शिलाई पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस अब इस रहस्यमय मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

करवाचौथ की तैयारी के लिए निकली थीं बाजार

यह घटना 6 अक्टूबर की सुबह की है, जब निशा देवी अपने घर से करवाचौथ के त्यौहार की खरीदारी के लिए नैनीधार बाजार की तरफ निकली थीं। पति दिनेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सुबह करीब 8 बजे वह बाजार के लिए निकली थीं, लेकिन देर रात तक भी घर नहीं लौटीं। जब निशा देवी का इंतजार लंबा हुआ, तो चिंतित दिनेश कुमार ने तुरंत रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क साधना शुरू किया, पर कहीं से भी कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिली।

मोबाइल बंद, परिवार पर टूटी आफत

लापता निशा देवी को ढूंढने के लिए दिनेश कुमार पिछले दो दिनों से लगातार प्रयास कर रहे हैं। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि उनका मोबाइल नंबर भी लगातार बंद आ रहा है, जिससे उनसे संपर्क करने की हर कोशिश नाकाम हो रही है। तीन बच्चों की माँ निशा देवी के इस तरह अचानक गायब हो जाने से पूरे परिवार में गहरी बेचैनी और दुख का माहौल है। त्यौहार से पहले ही परिवार पर यह आफत टूट पड़ी है।

परिजनों की मार्मिक अपील

दुख की इस घड़ी में, निशा देवी के परिवार ने आम जनता से मदद की गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि यदि किसी भी व्यक्ति को निशा देवी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है, या वह उन्हें कहीं देखती हैं, तो वे तुरंत उनके पति दिनेश कुमार के मोबाइल नंबर 98058-01019 पर संपर्क करें। आपकी छोटी-सी जानकारी इस परेशान हाल परिवार की बहुत बड़ी मदद कर सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!