अगवा करने बाद कार सहित नहर में फैंका युवक, शिमला में 1500 जवान संभालेंगे राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 16 Apr, 2023 10:42 PM

himachal top 10 news

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों में तो इंद्रदेव बरस पड़े हैं लेकिन मैदानी इलाकों में सूर्यदेव आग बरसा रहे हैं। नालागढ़ के दभोटा चौकी के अंतर्गत गांव रामपुर के एक युवक को अगवा करने के बाद पंजाब के बूंगा साहिब में ले जाकर गाड़ी समेत नहर में...

शिमला (ब्यूरो): पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों में तो इंद्रदेव बरस पड़े हैं लेकिन मैदानी इलाकों में सूर्यदेव आग बरसा रहे हैं। नालागढ़ के दभोटा चौकी के अंतर्गत गांव रामपुर के एक युवक को अगवा करने के बाद पंजाब के बूंगा साहिब में ले जाकर गाड़ी समेत नहर में फैंकने का मामला सामने आया है। भटियात के बनेट गांव के अनूप कुमार का दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टैंट प्रोफैसर कॉमर्स के पद पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के ब्रौ पुल के पास एक युवक व युवती ने आत्महत्या करने के लिए सतलुज नदी में छलांग लगा दी। हिमाचल में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। कोरोना से कुल्लू जिले में 78 वर्षीय महिला की मौत हुई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे को लेकर जहां सुरक्षा एजैंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है वहीं 1500 जवान सोमवार से शिमला शहर के चप्पे-चप्पे पर अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस की तरफ से दी गई 10 गारंटियां फेल हो गईं, जिससे उसके झूठ का पर्दाफाश हो गया है। 10 गारंटियों को लेकर मीडिया से रू-ब-रू होते हुए राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश पर करीब 75000 करोड़ रुपए  कर्ज का बोझ लाद कर विदा हो गई है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, 18 अप्रैल को ऑरैंज अलर्ट जारी
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों में तो इंद्रदेव बरस पड़े हैं लेकिन मैदानी इलाकों में सूर्यदेव आग बरसा रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार को मौसम ने करवट बदल ली है। शिमला सहित प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखा गया। दोपहर बाद इन क्षेत्रों में बादल छाए रहे, इससे वातावरण में ठंडक महसूस की गई है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया। 

नालागढ़ से युवक को अगवा कर पंजाब ले जाकर गाड़ी समेत नहर में फैंका
नालागढ़ के दभोटा चौकी के अंतर्गत गांव रामपुर के एक युवक को अगवा करने के बाद पंजाब के बूंगा साहिब में ले जाकर गाड़ी समेत नहर में फैंकने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते कल हेमराज पुत्र मिल्खी राम निवासी गांव रामपुर डाकघर प्लासी तहसील नालागढ़ जिला सोलन द्वारा दभोटा चौकी में शिकायत दी गई कि उसके बेटे जतिन को गांव बाड़ा बसोट का रहने वाला युवक लाडी जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर पंजाब की तरफ ले गया है।

कभी एक वक्त का खाना भी नहीं होता था नसीब, आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में बने असिस्टैंट प्रोफैसर
भटियात के बनेट गांव के अनूप कुमार का दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टैंट प्रोफैसर कॉमर्स के पद पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अनूप कुमार पुत्र सरनो राम निवासी बनेट ने प्राइमरी स्कूल से 12वीं कक्षा तक कि पढ़ाई सरकारी स्कूल से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की व नियुक्ति लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

सुसाइड करने गए युवक-युवती को बचाने वाला युवक सतलुज नदी में डूबा
शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के ब्रौ पुल के पास एक युवक व युवती ने आत्महत्या करने के लिए सतलुज नदी में छलांग लगा दी। उनके सतलुज नदी में छलांग की सूचना मिलते ही दूसरे किनारे पर खड़े युवक ने दोनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। युवक ने दोनों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन स्वयं गहरे पानी में डूब गया। 

कुल्लू जिले में कोरोना से महिला की मौत, जानिए कितने आए नए पॉजिटिव केस
हिमाचल में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। कोरोना से कुल्लू जिले में 78 वर्षीय महिला की मौत हुई है, वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 56 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 4, चम्बा के 8, हमीरपुर के 4, कांगड़ा के 15, किन्नौर, कुल्लू, शिमला व ऊना का 1-1, मंडी के 11, सिरमौर के 5, सोलन के 5 मरीज शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों सहित 1500 जवान संभालेंगे राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे को लेकर जहां सुरक्षा एजैंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है वहीं 1500 जवान सोमवार से शिमला शहर के चप्पे-चप्पे पर अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। इसके अलावा 250 पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। डीजीपी संजय कुंडू ने स्वयं भी मोर्चा संभाल लिया है और पुलिस मुख्यालय से एडीजीपी, आईजी रैंक के अधिकारियों के अलावा शिमला के एसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

विपिन परमार बोले-कांग्रेस की 10 गारंटियां फेल, झूठ का होगा पर्दाफाश
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस की तरफ से दी गई 10 गारंटियां फेल हो गईं, जिससे उसके झूठ का पर्दाफाश हो गया है। 4 माह के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने किसी गारंटी पर काम नहीं किया है। इस कारण प्रदेश के लोग अब पश्चाताप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिमला पढ़े-लिखों का शहर है और यहां पर हर झूठी गारंटी फेल होगी।

कांग्रेस की 10 गारंटियों व वाटर सैस पर मंत्री जगत सिंह नेगी ने कही ये बात
10 गारंटियों को लेकर मीडिया से रू-ब-रू होते हुए राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश पर करीब 75000 करोड़ रुपए  कर्ज का बोझ लाद कर विदा हो गई है। कांग्रेस सरकार प्रदेश को आर्थिकी को पटरी पर भी ले आएगी तथा घोषित 10 गारंटियों को भी पूरा करेगी। 

केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रोजैक्ट्स को समय पर पूरा करें अधिकारी
जिला ऊना के 2 दिवसीय दौरे के दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जिला परिषद हाल में जिला के तमाम अधिकारियों संग बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने की। राज्यपाल ने बैठक के दौरान जिलाभर में चल रहे विकासात्मक कार्यों को लेकर चर्चा की, साथ ही कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के बार में भी अधिकारियों को कहा गया। 

पत्थर अनलोड कर घर लौट रहा था ट्रैक्टर चालक, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा
देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर के पास रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। ट्रैक्टर इंदिरा कालोनी से छब्बड़ रोड पर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान नरेश उर्फ पिंकू निवासी इंदिरा कालोनी के रूप में हुई है। हरिपुर पुलिस थाना की टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए देहरा ले जाया गया है। हादसा चालक के घर से कुछ ही दूरी पर हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!