प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर श्वेत पत्र लाएगी सरकार, नगर निगम चुनाव को AICC ने गठित की 6 कमेटियां, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 07 Apr, 2023 06:56 AM

himachal top 10 news

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है और सरकार इस संबंध में एक श्वेत पत्र जनता के समक्ष लाएगी। हिमाचल प्रदेश में अब निर्माण से पहले सड़कों व सरकारी भवनों का कंस्ट्रक्शन ऑडिट किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश...

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है और सरकार इस संबंध में एक श्वेत पत्र जनता के समक्ष लाएगी। हिमाचल प्रदेश में अब निर्माण से पहले सड़कों व सरकारी भवनों का कंस्ट्रक्शन ऑडिट किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अधीन काॅलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत क्रैडिट सिस्टम लागू करने को लेकर कार्यकारी परिषद (ईसी) से मंजूरी मिल गई है। शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 6 कमेटियाें का गठन कर दिया है। वहीं नगर निगम शिमला को लेकर कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही भाजपा प्रत्याशी तय करेगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्नहोत्री ने कहा है कि भूमिगत (भूगर्भ जल) जल प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 5 साल की सजा के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है। हिमाचल में कोरोना अब फिर से जानलेवा बनता जा रहा है। कोरोना से आईजीएमसी शिमला में एक 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला व मेडिकल काॅलेज टांडा में 6 माह के भीतर रोबोटिक सर्जरी सुविधा आरंभ होगी। कुल्लू जिला में पुलिस ने 5 मामलों में 2.636 किलोग्राम चरस के साथ 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ऊना-नंगल मुख्य मार्ग पर बहडाला में हुए हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि मां घायल हो गई है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

प्रदेश की आर्थिक स्थिति नहीं मजबूत, जनता के समक्ष श्वेत पत्र लाएगी सरकार
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है और सरकार इस संबंध में एक श्वेत पत्र जनता के समक्ष लाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने बीते 5 सालों में आर्थिक बदहाली और व्यवस्था को ठीक करने का कोई प्रयास नहीं किया। आज प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति पर 92833 रुपए का कर्ज चढ़ा हुआ है।

सीएम बोले-निर्माण से पहले सड़कों व सरकारी भवनों का होगा कंस्ट्रक्शन ऑडिट
हिमाचल प्रदेश में अब निर्माण से पहले सड़कों व सरकारी भवनों का कंस्ट्रक्शन ऑडिट किया जाएगा। इसके तहत निर्माण में आने वाली लागत का पूरा आंकलन किया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने वीरवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायक अनिल शर्मा के सवाल के जवाब में हस्तक्षेप करते हुए कही।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक में क्रैडिट सिस्टम लागू करने को मंजूरी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अधीन काॅलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत क्रैडिट सिस्टम लागू करने को लेकर कार्यकारी परिषद (ईसी) से मंजूरी मिल गई है। बीते माह अकादमिक काऊंसिल की स्थायी समिति की बैठक में प्रारूप फाइनल कर दिया गया था और इसे अब ईसी से हरी झंडी मिली। इसे अब अगले सत्र से लागू किया जाएगा।

MC Election को लेकर AICC ने गठित की 6 कमेटियां, डिप्टी सीएम को प्रचार समिति की कमान
शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके तहत कांग्रेस ने 6 कमेटियाें का गठन करते हुए मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं को फील्ड में उतार दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। 

भाजपा को कोर्ट के निर्णय का इंतजार, बैठक कर कार्यकर्ताओं से ली फीडबैक
हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि नगर निगम शिमला को लेकर कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही भाजपा प्रत्याशी तय करेगी। उन्होंने कहा कि वार्डों की संख्या को लेकर भाजपा अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुकी है, ऐसे में कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा। 

भूमिगत जल प्रावधानों का उल्लंघन करने पर नहीं होगी सजा
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्नहोत्री ने कहा है कि भूमिगत (भूगर्भ जल) जल प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 5 साल की सजा के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर अब अधिकतम 10 लाख रुपए जुर्माना हो सकेगा। जुर्माने का यह प्रावधान औद्योगिक क्षेत्र के लिए किया गया है। प्रदेश में सिंचाई एवं पेयजल के उद्देश्य से ट्यूबवैल और हैंडपंप लगाने वाले किसान-बागवानों पर इसके तहत कोई कार्रवाई नहीं होगी। 

हिमाचल में कोरोना से 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत, 367 नए पॉजिटिव केस
हिमाचल में कोरोना अब फिर से जानलेवा बनता जा रहा है। कोरोना से आईजीएमसी शिमला में एक 74 वर्षीय व्यक्ति  की मौत हुई है। यह व्यक्ति  शिमला के कसुम्पटी का रहने वाला था और आईजीएमसी में गले के कैंसर के चलते भर्ती हुआ था। इस व्यक्ति को कोरोना की 2 डोज लग चुकी थीं। वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना के 367 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। 

आईजीएमसी व मेडिकल काॅलेज टांडा में 6 माह में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला व मेडिकल काॅलेज टांडा में 6 माह के भीतर रोबोटिक सर्जरी सुविधा आरंभ होगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव से एक पखवाड़े के भीतर रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 

पुलिस ने 5 मामलों में पकड़ी 2.636 किलोग्राम चरस, 7 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने विभिन्न मामलों में 2.636 किलोग्राम चरस की खेप बरामद की है। इस प्रकरण में पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत 5 केस दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार ये मामले मणिकर्ण, भुंतर व अन्य जगह दर्ज हुए हैं। पुलिस के अनुसार पहले मामले में बंजार में फागू पुल के पास एक कार को चैकिंग के लिए रोका गया। 

स्कूल में दाखिला लेकर मां संग लौट रही थी 4 वर्षीय बच्ची की सड़क हादसे में मौत
ऊना-नंगल मुख्य मार्ग पर बहडाला में हुए हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि मां घायल हो गई है। दुर्घटना के समय दोनों पैदल सड़क पार कर रही थीं कि अचानक दूसरी तरफ से आई बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!