कनिष्ठ महिला वर्ग की राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में विजेता बनी हिमाचल की टीम

Edited By Vijay, Updated: 26 Mar, 2023 10:06 PM

himachal team wins junior women s national handball competition

कनिष्ठ महिला वर्ग की राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के बरेली में 22 मार्च से 26 मार्च तक चली, जिसका समापन आज आर्यावर्त स्पोर्ट्स एकैडमी (मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी) और हरियाणा के मध्य संपन्न हुए फाइनल मुकाबले...

बिलासपुर (विशाल): कनिष्ठ महिला वर्ग की राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के बरेली में 22 मार्च से 26 मार्च तक चली, जिसका समापन आज आर्यावर्त स्पोर्ट्स एकैडमी (मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी) और हरियाणा के मध्य संपन्न हुए फाइनल मुकाबले से हुआ। आर्यावर्त स्पोर्ट्स एकैडमी (मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी) की कनिष्ठ महिला टीम के कोच चंदन ठाकुर व मैनेजर हेमलता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आर्यावर्त स्पोर्ट्स एकैडमी की टीम ने अपने सारे मैच जीते और सैमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में हरियाणा को 25-22 से हराकर आर्यावर्त स्पोर्ट्स एकैडमी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

उन्होंने बताया कि टीम की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों भावना शर्मा, चेतना, कृतिका, संजना के साथ मुस्कान, पायल, अंजलि, खुशी, स्वाति व अन्य खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर आर्यावर्त स्पोर्ट्स एकैडमी ने 45वीं कनिष्ठ महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। स्नेहलता व सचिन चौधरी ने कहा कि कनिष्ठ महिला हैंडबाल टीम का आर्यावर्त स्पोर्ट्स एकैडमी द्वारा एकैडमी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Test Innings
Australia

327/3

India

Australia are 327 for 3

RR 3.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!