हिमाचल में प्री-मानसून की बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, शिमला में 1999 का रिकॉर्ड तोड़ा

Edited By prashant sharma, Updated: 01 Jun, 2020 12:15 PM

himachal pre monsoon rains break record shimla breaks 1999 record

हिमाचल प्रदेश में इस बार प्री-मॉनसून सीजन में बारिश ने कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महज 24 घंटों के दौरान शिमला, सुंदरनगर, ऊना के बंगाणा, बीबीएमबी में कई साल बाद सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

शिमला : हिमाचल प्रदेश में इस बार प्री-मॉनसून सीजन में बारिश ने कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महज 24 घंटों के दौरान शिमला, सुंदरनगर, ऊना के बंगाणा, बीबीएमबी में कई साल बाद सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से राजधानी शिमला में भी साल 1999 के बाद सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। शिमला में 24 मई 1999 के बाद पहली बार 58.8 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं मंडी में 33 साल का रिकॉर्ड टूटा है। सुंदरनगर में 25 मई 1987 में 90.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी जबकि वहीं, 31 मई 2020 को 98.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। 33 साल बाद सुंदरनगर में इतनी ज्यादा बारिश हुई है, जबकि बंगाणा में भी 2001 के बाद सबसे अधिक 80 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा बीबीएमबी में भी साल 2006 के बाद सबसे अधिक बारिश 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड की गई। 
PunjabKesari
इसके अलावा 1 मार्च से 31 मई के बीच पिछले पांच सालों के बाद सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। साल 2015 में जहां 313 मिलीमीटर बारिश हुई थी। वहीं, 2020 में 270.1 मिलीलीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इस बार प्रदेश में सामान्य से 19 फीसदी ज्यादा बारिश प्री-मानसून सीजन के दौरान हुई है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्री-मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में सामान्य से 19 फीसदी से अधिक बारिश हुई। साल 2015 के बाद मार्च से मई महीने के बीच इस बार बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा, शिमला, सुंदरनगर में इस सीजन में कई वर्षों बाद इतनी ज्यादा बारिश हुई है।
हिमाचल प्रदेश में 6 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। सोमवार को मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को भी राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश हुई है। शिमला में तापमान 17 डिग्री पहुंच गया और ऊना में जहां दो दिन पहले तापमान 42 डिग्री था, वहीं रविवार को 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 

बदले मौसम के मिजाज से अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। 43 डिग्री से ऊना का अधिकतम तापमान रविवार को घटकर 27 डिग्री तक पहुंच गया है। रविवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री की कमी दर्ज हुई। नाहन में अधिकतम तापमान 27.2, सुंदरनगर में 25.5, बिलासपुर में 24.0, हमीरपुर में 23.8, सोलन में 23.5, धर्मशाला में 23.2, कांगड़ा में 22.1, चंबा में 20.5, शिमला में 17.4, कल्पा में 13.6, डलहौजी में 12.3 और केलांग में 13.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!