Edited By Vijay, Updated: 03 Sep, 2022 12:11 AM

कर्मचारियों व पैंशनरों को जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान का एरियर देने और 3 फीसदी डीए की किस्त अदायगी के लिए राज्य सरकार जल्द कर्ज लेने जा रही है। वित्त विभाग के स्तर पर इसे लेकर मंथन किया जा रहा है कि किस तरह से कर्मचारियों व पैंशनरों की वित्तीय...
शिमला (कुलदीप): कर्मचारियों व पैंशनरों को जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान का एरियर देने और 3 फीसदी डीए की किस्त अदायगी के लिए राज्य सरकार जल्द कर्ज लेने जा रही है। वित्त विभाग के स्तर पर इसे लेकर मंथन किया जा रहा है कि किस तरह से कर्मचारियों व पैंशनरों की वित्तीय अदायगियों को किया जाए। मौजूदा समय में सरकार को एरियर के रूप में करीब 1000 करोड़ रुपए का भुगतान करना है, ऐसे में आगामी समय में सरकार की तरफ से 1500 करोड़ रुपए से 2500 करोड़ रुपए तक कर्ज लिया जा सकता है ताकि सभी तरह की वित्तीय अदायगियों का जल्द निपटारा किया जा सके। सरकार के साथ हुई पैंशनरों की जेसीसी में लिए गए निर्णय भी सिरे चढ़ेंगे। इसके तहत पैंशनरों को 65 वर्ष, 70 वर्ष और 75 वर्ष के उपरांत दिए जाने वाले पैंशन भत्ते को संशोधित किया जाएगा, जिससे पैंशनभोगियों को वार्षिक 130 करोड़ रुपए का वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। इसी तरह पैंशनभोगियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान के लिए 25 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जाना है, साथ ही ग्रैच्युटी की अधिकतम सीमा को वर्तमान 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में सरकार पर 64904 करोड़ रुपए का कर्ज है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here