Edited By Punjab Kesari, Updated: 31 Aug, 2017 12:31 AM

हिमाचल सरकार ने 19 खंड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.) के तबादला आदेश जारी किए हैं।
शिमला: हिमाचल सरकार ने 19 खंड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.) के तबादला आदेश जारी किए हैं। सरकार की तरफ से ये तबादला आदेश चुनाव आयोग के निर्देश पर किए गए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने बी.डी.ओ. ओम प्रकाश को चुवाड़ी ब्लाक से परागपुर, कृष्ण चंद को सलूणी से धर्मशाला, अस्मिता को हमीरपुर से ऊना, यशपाल सिंह को बमसन से रामपुर, अरविंद गुलेरिया को परागपुर से नाहन, राजेश्वर भाटिया को नगरोटा से नालागढ़, रेखा कुमारी को रैत से हमीरपुर, सिकंदर को सुलह से रोहड़ू, कुलवंत सिंह को धर्मशाला से गोपालपुर, विद्या देवी को नग्गर से सुंदरनगर, बशीर को सुंदरनगर से भटियात, हेम सिंह को गोपालपुर से रैत, हेम चंद शर्मा को नालागढ़ से बसंतपुर, जगदीप सिंह को बसंतपुर से नगरोटा बगवां, राम आजाद को रोहड़ू से बंगाणा, प्रताप चौहान को रामपुर से सलूणी, सतिंद्र ठाकुर को नारकंडा से चम्बा, पवन कुमार को बंगाणा से भेडू महादेव (सुलह) और मनोज कुमार को हरोली ब्लाक से नग्गर (कुल्लू) भेजा गया है। उक्त अधिकारियों को 1 सितम्बर तक कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।