Edited By Rahul Singh, Updated: 10 Aug, 2024 12:21 PM
हिमाचल में बरसात का कहर लगातार जारी है। इस आफत में कई लोगों की जाने जा चुकी है ओर अभी भी कई लोग लापता चल रहे है, जिनका कुछ भी पता नहीं चल रहा। इसी बीच सुरक्षा टीम भी लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
हिमाचल: हिमाचल में बरसात का कहर लगातार जारी है। इस आफत में कई लोगों की जाने जा चुकी है ओर अभी भी कई लोग लापता चल रहे है, जिनका कुछ भी पता नहीं चल रहा। इसी बीच सुरक्षा टीम भी लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
बता दें कि ताजा मामले में लाहुल स्पीति में बारिश ने भयंकर कहर बरपाया है। जानकारी के अनुसार पमंडल लाहुल से 18 किलोमीटर दूर बीआरओ डीटीटी के पास दारचा-शिंकुला मार्ग पर अचानक बाढ़ आ गई है। पानी इतना है कि सडक़ को यातायात के लिए बंद करना पड़ा है। जिसके कारण लोगों को आने जाने में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।