मानसून का कहर : कुमारसैन में बादल फटने से भारी तबाही, बद्दी में गाड़ी नदी में बही

Edited By Vijay, Updated: 17 Jul, 2022 10:04 PM

havoc of monsoon in himachal

हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात और रविवार दोपहर तक लगातार बारिश का दौर चलता रहा है, जिसके कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में दुर्घटनाएं पेश आईं। शिमला जिले के कुमारसैन में बादल फटने से लोगों के घरों में पानी और कीचड़ घुस गया।

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात और रविवार दोपहर तक लगातार बारिश का दौर चलता रहा है, जिसके कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में दुर्घटनाएं पेश आईं। शिमला जिले के कुमारसैन में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस दौरान लोगों के घरों में पानी और कीचड़ घुस गया। वहीं क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा सोलन जिले के बद्दी में एक गाड़ी नदी में बह गई। गाड़ी में 5 लोग सवार थे। सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से रैस्क्यू किया गया। इसके अलावा भी प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं।

सोलन के कसौली में जमकर बरसे मेघ
मौसम विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सोलन जिले के कसौली में दर्ज की गई है। यहां पर 163 मिलीमीटर, बिलासपुर में 48, मनाली में 43, ऊना-रामपुर में 42, झंडूता में 40, नयनादेवी-मंडी और रामपुर में 38, पंडोह में 37, बरठीं में 33, भुंतर और काहू में 22, जंजैहली, डल्हौजी और गोहर में 20, टिंडर में 19, सुन्नी, धर्मशाला और नालागढ़ में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

17 और 19 जुलाई को कई क्षेत्रों में यैलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 17 और 19 जुलाई को कई क्षेत्रों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है। 18 जुलाई को कुछ जगह बारिश का यैलो अलर्ट और 20 जुलाई को मैदानी, निचले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश से 37 सड़कें बंद, पानी की योजनाएं भी प्रभावित 
प्रदेश में बारिश के कारण 37 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं, साथ ही 24 पानी की योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। सबसे अधिक सड़कें जिला कुल्लू में बाधित हुई हैं। यहां पर 16 सड़कें अवरुद्ध हैं। इसी तरह बिलासपुर व कांगड़ा में 2-2, चम्बा व लाहौल-स्पीति में 1-1, मंडी में 5 तथा जिला सोलन में 10 सड़कें बंद पड़ी हैं। ये सड़कें बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुई हैं। इसके अलावा राज्य में 24 पानी की योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिनमें बिलासपुर की 16 व चम्बा की 8 योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा गत 24 घंटों के दौरान हुई बारिश के कारण बिलासपुर में 1 पक्का व 4 कच्चे तथा मंडी में 2 कच्चे मकानों को भी नुक्सान पहुंचा है, साथ ही 17 गऊशालाओं को भी नुक्सान पहुंचा है। इसके अलावा राज्य में बारिश के कारण 96 बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं। मंडी में 81, चम्बा में 1, कुल्लू में 4 तथा सिरमौर में 10 ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं, जिससे इन क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बाधित हुई है। 

करछम डैम से छोड़ा पानी
उधर, बारिश के कारण किन्नौर जिले में सतलुज नदी पर बनी करछम-वांगतू जल विद्युत परियोजना के बांध में जलस्तर बढ़ने के कारण रविवार शाम 5.30 बजे 100 क्यूसिक पानी सतलुज नदी में छोड़ा गया। इसे देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सतलुज नदी के किनारे रहने वाले सभी लोगों को अलर्ट करते हुए नदी-नालों के नजदीक न जाने की एडवाइजरी जारी की है।  

राज्य में 6 की मौत
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार प्रदेश में गत 24 घंटों में प्राकृतिक आपदा के कारण 6 लोगों की मौत हुई है। इनमें चम्बा में गिरने से 1 व्यक्ति की, हमीरपुर में सांप के काटने से 1 व्यक्ति की, कांगड़ा व मंडी में बिजली का करंट लगने से 1-1 की तथा सड़क दुर्घटना में मंडी के 2 लोगों की मौत हुई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!