Edited By Vijay, Updated: 15 Jul, 2021 05:31 PM

काजा उपमंडल में वीरवार को एचएएस महेंद्र प्रताप सिंह ने नए उपमंडलाधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता जनता की समस्याओं को सुलझाना है और सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाना है।
कुल्लू (ब्यूराे): काजा उपमंडल में वीरवार को एचएएस महेंद्र प्रताप सिंह ने नए उपमंडलाधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता जनता की समस्याओं को सुलझाना है और सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाना है। काजा उपमंडल में शिक्षा, खेल और पर्यटन पर मुख्य तौर पर काम किया जाएगा। यहां पर हजारों पर्यटक सालाना पहुंचते हैं, ऐसे में उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकती हैं, इसके बारे में कदम उठाएं जाएंगे। आईस हॉकी में यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। उन्हें भी और प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने कहा कि शनिवार को सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की जाएगी और इसके बाद आगामी रणनीति तय करेंगे। स्पीति में शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी कदम उठाएं जाएंगे ताकि अधिक से अधिक छात्र शिक्षा हासिल कर सकें। इस मौके पर डीएसपी सुशांत शर्मा, नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी सहित कई गण्यमान्य मौजूद रहे।