Hamirpur: कक्कड़ की महिलाएं सीखेंगी खिलौने बनाना, आरसेटी ने आरंभ किया शिविर

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Oct, 2024 04:21 PM

hamirpur women of kakkad will learn to make toys arseti started camp

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित करने के लिए लगातार शिविर आयोजित कर रहा है।

हमीरपुर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित करने के लिए लगातार शिविर आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को तहसील टौणी देवी के गांव कक्कड़ में स्थानीय महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ, जिसमें महिलाओं को सॉफ्ट ट्वायज यानि खिलौने बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को आरसेटी के विभिन्न प्रशिक्षण कोर्सों, उद्यमिता और बैंकिंग योजनाओं के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं अपने उद्यम स्थापित कर सकती हैं।

इन उद्यमों को स्थापित करने के लिए वे बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं की मदद ले सकती हैं। शिविर के शुभारंभ अवसर पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान, स्थानीय पंचायत प्रधान रेखा देवी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!