Hamirpur: स्टाफ नर्स के 28 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती, रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए अभ्यर्थी का नाम

Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jan, 2025 09:09 PM

hamirpur staff nurse batchwise recruitment

स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों के 28 पदों को भरने के लिए बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के 12 पदों के लिए दिसम्बर 2010 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र हैं।

हमीरपुर (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों के 28 पदों को भरने के लिए बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के 12 पदों के लिए दिसम्बर 2010 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य ईडब्ल्यूएस वर्ग के 3 पदों के लिए दिसम्बर 2012 तक के बैच, अनुसूचित जाति के 4 पदों के लिए जून 2011 तक के बैच, अनुसूचित जाति बीपीएल के एक पद के लिए दिसम्बर 2016 तक के बैच, अनुसूचित जाति डब्ल्यूएफएफ के एक पद के लिए दिसम्बर 2017 तक के बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 5 पदों के लिए दिसम्बर 2012 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल के एक पद के लिए दिसम्बर 2014 बैच और अनुसूचित जनजाति के एक पद के लिए दिसम्बर 2015 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र होंगी।

उन्होंने बताया कि बैचवाइज भर्ती के लिए अभ्यर्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर सूची में अपना नाम देख लें। उन्होंने बताया कि अगर सूची में उनका नाम नहीं है तो वे 10 जनवरी से पहले विभाग की वैबसाइट ईईएमआईएस एचपीएनआईसी इन eemis.hp.nic.in पर अपने नाम दर्ज करवा दें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!