Edited By Jyoti M, Updated: 10 Oct, 2024 12:38 PM
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यकम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इस मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दी...
हिमाचल डेस्क। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यकम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इस मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि पंजीकरण के बाद एक नवंबर से 20 नवंबर तक मतदाता सूचियों की पांडुलिपियां तैयार की जाएंगी तथा इन्हें प्रारंभिक प्रकाशन के लिए भेजा जाएगा। 21 नवंबर को प्रारंभिक सूचियों को प्रकाशित करके उन पर दावे या आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी।
ये दावे या आपत्तियां 11 दिसंबर तक दर्ज करवाई जा सकती हैं और इनका निपटारा 18 दिसंबर तक किया जाएगा। 19 दिसंबर से मतदाता सूचियों को अंतिम रूप से तैयार करने का कार्य आरंभ किया जाएगा और 2 जनवरी 2025 को मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी।