Hamirpur: तेज बारिश से एक मकान और 3 गौशालाएं क्षतिग्रस्त

Edited By Jyoti M, Updated: 27 Sep, 2024 05:55 PM

hamirpur one house and 3 cowsheds damaged due to heavy rain

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण पिछले 3 दिनों के दौरान एक कच्चा मकान और 3 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर डंगे ध्वस्त होने तथा बिजली बोर्ड की लाइनों के नुक्सान की भी सूचना है।

हमीरपुर। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण पिछले 3 दिनों के दौरान एक कच्चा मकान और 3 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर डंगे ध्वस्त होने तथा बिजली बोर्ड की लाइनों के नुक्सान की भी सूचना है। 

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार एक कच्चे मकान और 3 गौशालाओं का लगभग 2.10 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।

जबकि, बिजली बोर्ड की लाइनों की भी लगभग 17 हजार रुपये की क्षति हुई है। इस मॉनसून सीजन में अगर जिला हमीरपुर में हुए कुल नुक्सान के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक जिला में 58 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक का नुक्सान हो चुका है।

इसमें से लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 33.31 करोड़ रुपये, जलशक्ति विभाग को 23.53 करोड़ और बिजली बोर्ड को 62.55 लाख रुपये की क्षति हुई है।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर छोटे-बड़े नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!