Edited By Jyoti M, Updated: 11 Dec, 2024 12:53 PM
उपमंडल भोरंज के कस्बे नगरोटा गाजियां में बीती रात एक ट्रैक्टर के पलटने से धीरड़ निवासी ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शशि कुमार (47) पुत्र हेम राज ट्रैक्टर से खेतों की बिजाई करने के बाद रात्रि करीब 8 बजे अपने घर जा रहा था कि...
भोरंज, (रवि): उपमंडल भोरंज के कस्बे नगरोटा गाजियां में बीती रात एक ट्रैक्टर के पलटने से धीरड़ निवासी ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शशि कुमार (47) पुत्र हेम राज ट्रैक्टर से खेतों की बिजाई करने के बाद रात्रि करीब 8 बजे अपने घर जा रहा था कि नगरोटा गाजियां में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे शशि कुमार उसके नीचे दब गया।
थोड़ी देर बाद उसी सड़क से कोई टैक्सी चालक गुजरा तो उसने ट्रैक्टर पलटा देखकर इसकी सूचना लोगों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। मैडीकल कालेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। शशि कुमार अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और बेटा छोड़ गया है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here