Hamirpur में मॉनसून सीजन में अभी तक 52.15 करोड़ का हुआ नुकसान

Edited By Rahul Singh, Updated: 30 Aug, 2024 09:10 AM

hamirpur has suffered a loss of rs 52 15 crore so far in the monsoon season

इस मॉनसून सीजन में जिला हमीरपुर में अभी तक हुए नुकसान का कुल आंकड़ा 52 करोड़ 15 लाख रुपये तक पहुंच गया है।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान लोक निर्माण विभाग को लगभग 59.55 लाख रुपये का...

हमीरपुर। इस मॉनसून सीजन में जिला हमीरपुर में अभी तक हुए नुकसान का कुल आंकड़ा 52 करोड़ 15 लाख रुपये तक पहुंच गया है।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान लोक निर्माण विभाग को लगभग 59.55 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अगर इस मॉनसून सीजन में 27 जून के बाद के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिला में लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 30.02 करोड़ रुपये की क्षति हुई है।

जलशक्ति विभाग की संपत्ति को भी लगभग 20.85 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। बिजली बोर्ड की लाइनों और ट्रांसफॉमरों इत्यादि की भी लगभग 52.76 लाख रुपये की क्षति हुई है। इस दौरान जिला में 2 कच्चे मकान और 11 गौशालाएं ध्वस्त हुई हैं। जबकि, 11 कच्चे मकान और एक पक्का मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिला में लगभग 62.49 लाख रुपये की फसलें भी तबाह हुई हैं।

उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग और अन्य विभागों के फील्ड अधिाकारियों एवं कर्मचारियों को नुक्सान की त्वरित एवं विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मरम्मत कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया जा सके तथा प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!