Edited By Vijay, Updated: 25 Jun, 2022 09:27 PM

मनाली के शुरू गांव में हुए गोलीकांड में पुलिस को मौके पर मिले सबूत और सीसीटीवी फुटेज से पुलिस की राह आसान हो गई है। मामले की आधी गुत्थी सुलझ गई है, जबकि फोरैंसिक रिपोर्ट आने के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। आज पुलिस को काफी सबूत हाथ लगे हैं।
पतलीकूहल (ब्यूरो): मनाली के शुरू गांव में हुए गोलीकांड में पुलिस को मौके पर मिले सबूत और सीसीटीवी फुटेज से पुलिस की राह आसान हो गई है। मामले की आधी गुत्थी सुलझ गई है, जबकि फोरैंसिक रिपोर्ट आने के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। आज पुलिस को काफी सबूत हाथ लगे हैं। पुलिस ने ऋषभ और सनी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए हैं। 2 देशी कट्टे व अन्य जरूरी सामान भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। होटल लीजर रवलीन कौर चावला व उसकी बहन अशनीत कौर सहित होटल के कर्मचारियों से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की।
पति के साथ हाथापाई में घायल हुई महिला रवलीन कौर को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, महिला का बाजू टूट गया है। उसने पुलिस से आग्रह किया कि वह अपना इलाज प्राइवेट अस्पताल में करवाना चाहती है। दूसरी ओर पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक भेज दिए हैं। ऋषभ का शव लेने उसके पिता आए हैं, जबकि सनी के घर से उसकी पत्नी आई है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस को अहम सबूत मिले हैं, जिससे मामले की गुत्थी सुलझाना आसान हो गई है। फोरैंसिक रिपोर्ट आने के बाद मामले की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी, वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here