Edited By Kuldeep, Updated: 20 Nov, 2023 08:38 PM
सराज के आराध्य देव शैटीनाग की कोठी से देवता के 3 मोहरों (मुख) के चोरी होने का मामला सामने आया है। मामला 16 नवम्बर का बताया जा रहा है। उस दिन देवता की बुंग कोठी में पुजारी पूजा कर रहा था कि अचानक उसी वक्त फिल्मी अंदाज में कोठी के अंदर 5 युवक घुस आए...
गोहर (मंडी) (ख्यालीराम): सराज के आराध्य देव शैटीनाग की कोठी से देवता के 3 मोहरों (मुख) के चोरी होने का मामला सामने आया है। मामला 16 नवम्बर का बताया जा रहा है। उस दिन देवता की बुंग कोठी में पुजारी पूजा कर रहा था कि अचानक उसी वक्त फिल्मी अंदाज में कोठी के अंदर 5 युवक घुस आए और पुजारी पर हमला बोल दिया। पांचों आरोपियों ने पुजारी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और कोठी से 3 अष्टधातु के मोहरे (मुख) ले उड़े। वारदात के समय लोगों ने पुजारी का शोर सुन लिया था, जिसके चलते वे कोठी में बचाव के लिए आए, लेकिन पांचों युवकों ने उन पर भी हमला कर दिया।
देवता कमेटी और पुजारी की शिनाख्त पर पुलिस ने देवता के ही एक अन्य स्थान लोट में मोहरे बरामद करने के लिए दबिश दी, लेकिन यहां महिलाओं को आगे करने से पुलिस को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा। हालांकि कोठी से चोरी हुए देवता के मुख को बरामद कर लिया गया है, लेकिन दूसरी पार्टी के लोगों द्वारा मामले में महिलाओं को आगे करने तथा महिला पुलिस जवान न होने की सूरत में पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा है। पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि पुलिस चौकी बालीचौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में 5 युवकों पुण्य कुमार, सुमित, युधिष्ठिर, ठाकुर सिंह तथा अभिलाष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
तीनों अष्टधातु के मुखों को किया जाए सुपुर्द : कारदार
देवता के कारदार हिम्मत राम ठाकुर ने कहा कि बुंग में देवता की बहुत पुरानी कोठी है, जहां देवता सदियों से विराजित हैं। देवता के मुखों का निर्माण कब हुआ, इसका इतिहास अंतकाल से माना गया है। देवता कमेटी चोरी के मामले में कड़े शब्दों में भत्र्सना करती है तथा प्रशासन और पुलिस से देवता की कोठी चोरी हुए तीनों अष्टधातु के मुखों को उनके सुपुर्द करने की मांग करती है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।