Edited By Vijay, Updated: 29 Jul, 2023 11:14 PM

मलाणा-2 पावर प्रोजैक्ट के डैम के गेट अभी तक नहीं खुले हैं और बाढ़ का पानी ओवरफ्लो होकर ऊपर से बह रहा है, इससे निचले इलाके के लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि प्रोजैक्ट प्रबंधन की लापरवाही से ऐसा हुआ है।
कुल्लू (शम्भू): मलाणा-2 पावर प्रोजैक्ट के डैम के गेट अभी तक नहीं खुले हैं और बाढ़ का पानी ओवरफ्लो होकर ऊपर से बह रहा है, इससे निचले इलाके के लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि प्रोजैक्ट प्रबंधन की लापरवाही से ऐसा हुआ है। प्रबंधन को पहले ही अलर्ट रहना चाहिए था, ऐसी समस्या नहीं आने देनी चाहिए थी। पूरे प्रकरण में लोग प्रोजैक्ट प्रबंधन के खिलाफ लामबंद हैं।
मलाणा-2 के जीएम आनंद वर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि डैम को कोई खतरा नहीं है। उधर, चौहकी इलाके से आम आदमी पार्टी के नेता व पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे शेरा नेगी, ग्रामीण नौमी राम, सोहन व नील चंद सहित अन्य लोगों ने कहा कि डैम के गेट खोलने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया। इस टीम का काम लोगों को बाढ़ में बचाना होता है। इसमें कोई टैक्नीकल लोग या इंजीनियर नहीं होते जो प्रोजैक्ट प्रबंधन की लापरवाही डैम के चॉक हुए गेट को खोल सकेंगे।
बीबीएमबी की टीम को भी इसके लिए बुलाया गया है और टीम पहुंचने के बाद अपना काम करेगी। इन लोगों ने कहा कि प्रोजैक्ट प्रबंधन की लापरवाही से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है और लोगों की नींद उड़ी हुई है। उधर, विभिन्न एजैंसियों ने भी केंद्र व प्रदेश सरकार को डैम के गेट अभी तक न खुल पाने की सूचना प्रेषित की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here