Edited By Kuldeep, Updated: 23 Mar, 2025 06:59 PM

गत दिवस कानूनगो से पदोन्नत कर नए तहसीलदार बनाए जाने से मुख्यमंत्री का वह बयान चरितार्थ हो गया, जब 8 मार्च को गग्गल हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पटवारी- कानूनगो संघ को आश्वासन दिया था कि पदोन्नति में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
गग्गल (अनजान): गत दिवस कानूनगो से पदोन्नत कर नए तहसीलदार बनाए जाने से मुख्यमंत्री का वह बयान चरितार्थ हो गया, जब 8 मार्च को गग्गल हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पटवारी- कानूनगो संघ को आश्वासन दिया था कि पदोन्नति में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। कानूनगो से पदोन्नत होकर नायब तहसीलदार बने गग्गल के गगनदीप ने बताया कि गत दिवस कांगड़ा मंडल (जिसमें कांगड़ा-चम्बा तथा ऊना जिला आते हैं) के 15 कानूनगो को पदोन्नत कर नायब तहसीलदार बनाया गया है।