Edited By Vijay, Updated: 04 Dec, 2025 07:40 PM

साइबर थाना नॉर्थ रेंज धर्मशाला के समक्ष जिला कांगड़ा के एक व्यक्ति ने उससे लॉटरी में कार निकलने के नाम पर ऑनलाइन शातिरों द्वारा 28,06,809 रुपए की ठगी करने की शिकायत दर्ज करवाई है।
धर्मशाला (ब्यूरो): साइबर थाना नॉर्थ रेंज धर्मशाला के समक्ष जिला कांगड़ा के एक व्यक्ति ने उससे लॉटरी में कार निकलने के नाम पर ऑनलाइन शातिरों द्वारा 28,06,809 रुपए की ठगी करने की शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार इस पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसने ऑनलाइन माध्यम से एक हर्वल उत्पाद मंगवाया था, जिसके बाद तीसरे दिन उसे एक फोन आया, जिसमें उसके नाम लॉटरी निकलने की बात कही गई। इस लॉटरी के ईनाम पर कार निकलने की बात बताई गई, साथ ही यह भी बताया कहा कि वह लॉटरी के तौर पर कार या पैसा भी ले सकता है।
इसके बाद लॉटरी प्राप्त करने के तौर पर उसे जीएसटी व हैल्पलाइन फंड देने की बात कही गई। प्रलोभन में आकर वह पैसा लुटाते रहा। उसके बाद उसने कुल 28,06,809 रुपए लुटा दिए, लेकिन जब उसे कुछ प्राप्त न होते हुए ठगी का अहसास हुआ तो उसने अपनी शिकायत साइबर थाना में दर्ज करवाई। इस संदर्भ में साइबर थाना नॉर्थ जोन के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।