बिलासपुर (ब्यूरो): बंदला में पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साइट को लेकर छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर द्वारा दिए गए उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि इस साइट को 15 वर्ष पूर्व स्वीकृति मिल चुकी है पर पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने पलटवार किया है। सिहड़ा पंचायत प्रधान भूरी देवी, बंदला के उपप्रधान महेंद्र, पूर्व प्रधान रामलोक ठाकुर व शंकर सिंह तथा बी.डी.सी. मैंबर कमलेश कुमारी, सतीश, रामप्रकाश, संजीव, सुमन, प्रीतलाल, पवन, भूपेंद्र ठाकुर व कुलदीप आदि ने कहा कि बंदला से पैराग्लाइडिंग भले ही पिछले काफी समय से हो रही हो लेकिन टेक ऑफ साइट को तकनीकी अप्रूवल अब मिली है। उनका कहना है कि सदर विधायक सुभाष ठाकुर के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है।
तकनीकी अप्रूवल मिलने के बाद अब यहां पर बड़े स्तर के पैराग्लाइडिंग इवैंट होने का रास्ता साफ हुआ है जो बंदला के आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा है कि बेहतर होगा कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनके समर्थक इसे राजनीति का अखाड़ा न बनाएं तथा बंदला धार के विकास के लिए उन्हें भी अपना सहयोग दें और राजनीति करने के लिए कोई और मुद्दा ढूंढें।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!दुकानों के आगे वाहन पार्क करने पर कारोबारियों और पुलिस में मैं-मैं तू-तू
NEXT STORY