Edited By Vijay, Updated: 09 Oct, 2025 10:06 PM

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हरोली क्षेत्र में मामूली घरेलू कलह के चलते एक विवाहित जोड़े ने एक-दूसरे से एक दिन के अंतराल में जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
टाहलीवाल (गौतम): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हरोली क्षेत्र में मामूली घरेलू कलह के चलते एक विवाहित जोड़े ने एक-दूसरे से एक दिन के अंतराल में जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस के अनुसार यह घटना वटकलां गांव की है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात पर मामूली कहासुनी हुई। इस दौरान विशाला देवी पत्नी सुनील कुमार ने गुस्से में आकर कहा कि वह जहर खा लेगी। इसके जवाब में पति सुनील कुमार पुत्र छजू राम ने भी गुस्से में आकर कह दिया कि जा खा ले जहर।
इस तीखी बहस के बाद 8 अक्तूबर को विशाला देवी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और अपनी जान दे दी। पत्नी की मौत के सदमे और वियोग को पति सुनील कुमार सहन नहीं कर पाया। इसके ठीक अगले दिन 9 अक्तूबर को पति सुनील कुमार ने भी जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। एसपी ऊना अमित यादव ने इस मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।