Edited By Vijay, Updated: 16 Dec, 2025 12:20 PM
बिलासपुर जिले के उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत समोह में मंगलवार सुबह एक पशुशाला में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी पशुशाला जलकर खाक हो गई।
झंडूता (जीवन): बिलासपुर जिले के उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत समोह में मंगलवार सुबह एक पशुशाला में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी पशुशाला जलकर खाक हो गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि समय रहते पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7 बजे राहुल चौधरी पुत्र नंदलाल चौधरी काे सूचना मिली कि उनकी दुकान के पीछे स्थित पशुशाला वाले कमरे से आग की लपटें उठ रही हैं। जब तक वे मौके पर पहुंचे तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। उन्होंने तुरंत तत्परता दिखाते हुए पशुशाला में बंधे पशुओं को बाहर निकाला, लेकिन इस दाैरान पशुशाला के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुक्सान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र झंडूता की टीम तुरंत माैके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी राजेश ने बताया कि आग की लपटें काफी तेज थीं, लेकिन समय रहते कार्रवाई करने से पास में स्थित टायर पंक्चर की दुकान और साथ लगते रिहायशी मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया अन्यथा नुक्सान और अधिक हो सकता था।