Edited By Vijay, Updated: 09 Oct, 2019 10:06 PM
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ फेसबुक में अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ शिमला में सीआईडी ने मामला दर्ज किया है। अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी व्यक्ति मुख्यमंत्री के गृह जिले मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है।
शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ फेसबुक में अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ शिमला में सीआईडी ने मामला दर्ज किया है। अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी व्यक्ति मुख्यमंत्री के गृह जिले मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है। शिमला शहरी भाजपा के महामंत्री संजीव सूद जोनी ने व्यक्ति के खिलाफ सीआईडी को लिखित में शिकायत दी है। शिकायत में लिखा गया है कि राज ठाकुर ने अपने फेसबुक अकाऊंट से मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गालियां लिखी हैं।
संजीव सूद ने लिखा है कि वह पिछले 30 सालों से भाजपा का कार्यकर्ता हैं और विभिन्न पदों पर रह चुके हंै और मौजूदा समय में शिमला मंडल भाजपा में महामंत्री के पद पर तैनात हैं। राज ठाकुर की ओर से इस प्रकार से अपनी फेसबुक प्रोफाइल से सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ अश्लील भाषा, गाली-गलौच और धमकी देना सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को गहरी ठेस पहुंचाता है। राज ठाकुर की ओर से पोस्ट किए गए इस घटिया कृत्य के स्क्रीनशॉट उनके पास मौजूद हैं। वहीं शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी 504, 506 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।