Edited By Kuldeep, Updated: 05 Aug, 2025 08:49 PM

पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने के चलते बीबीएमबी द्वारा बुधवार शाम 5 बजे पौंग बांध से पानी छोड़ा जाएगा। बीबीएमबी ने इस संबंध में जिलाधीश कांगड़ा, एसडीएम फतेहपुर, ज्वाली, इंदौरा, देहरागोपीपुर, नूरपुर, तहसीलदार इंदौरा, फतेहपुर और शाहनहर डिवीजन के...
फतेहपुर (अजय): पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने के चलते बीबीएमबी द्वारा बुधवार शाम 5 बजे पौंग बांध से पानी छोड़ा जाएगा। बीबीएमबी ने इस संबंध में जिलाधीश कांगड़ा, एसडीएम फतेहपुर, ज्वाली, इंदौरा, देहरागोपीपुर, नूरपुर, तहसीलदार इंदौरा, फतेहपुर और शाहनहर डिवीजन के अधिशासी अभियंता को लिखित पत्र के जरिए अवगत करवाया है। बीबीएमबी द्वारा बुधवार को शाम 5 बजे टरबाइन व स्पिलवे से 23,300 क्यूसिक पानी छोड़ा जाएगा।
पौंग झील में जलस्तर 1369.44 फुट पहुंच गया है। बीबीएमबी से निचले क्षेत्र की पंचायतों द्वारा पानी छोड़ने से 24 घंटे पहले सूचित करने का आग्रह किया गया था, जिसके चलते बीबीएमबी ने लोगों को 24 घंटे पहले अलर्ट कर दिया है। वहीं एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा कि पानी छोड़ने से पहले ही निचले क्षेत्र के लोगों को अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है तथा जनता को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।