हिमाचल में नए जिलों के गठन की कवायद मात्र राजनीतिक शगूफा : सुदर्शन शर्मा

Edited By prashant sharma, Updated: 25 Nov, 2021 02:51 PM

exercise of formation of new districts in himachal is only a political hoax

नूरपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने नए जिलों के गठन पर मात्र चुनावी पैंतरा कह कर भाजपा सरकार के ऊपर आम जनमानस को भ्रमित करने का राजनीतिक शगूफा बताया।

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने नए जिलों के गठन पर मात्र चुनावी पैंतरा कह कर भाजपा सरकार के ऊपर आम जनमानस को भ्रमित करने का राजनीतिक शगूफा बताया। सुदर्शन शर्मा ने करीब 20 वर्षो से चलती आ रही भाजपा की इस चाल को मात्र चुनावी रंग देकर वोट बटोरने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि लेकिन अब जनता प्रदेश में तीन प्रस्तावित जिलों का गठन धरातल पर देखना चाहती है। 

प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि जब जब भी चुनावी माहौल का दौर बनता है तो भाजपा सरकार के नेता जिलों के गठन का जिन्न लेकर जनता के दरबार में पहुंच जाते है। लेकिन जब चुनाव खत्म हो जाते है तो उसी जिन्न को फिर से उसी बोतल में बंद करके अगले चुनावो तक धुन्द की दुनिया में रख दिया जाता है। सुदर्शन ने कहा कि जिला स्तर का यदि इन्फ्रास्ट्रक्चर ही यदि तैयार कर दिया जाए और जिला बनाने के लिए स्थानों को चिन्हित भी कर दिया होता तो भी गनीमत होती। लेकिन धरातल पर मात्र आश्वासन ही नजर आते है। क्योंकि जिला उपायुक्त कार्यालय के लिए तमाम शीर्ष अधिकारियों के कार्यालयों की व्यवस्था के लिए तामजाम का होना अति आवश्यक है। जिसके लिए पूर्व की भाजपा सरकार के नुमाइंदों ने जिला गठन की कवायद को मात्र अखबारी सुर्खियों तक ही सीमित रखा। यदि यह जिलों का गठन भाजपा सरकार कर देती है तो यह आम जन मानस के लिए खुशी की बात है। लेकिन देश में होने जा रही देशव्यापी जनगणना की अवधि 31 दिसंबर 2021 तक है। उसके उपरांत एक वर्ष तक जनगणना के दौरान किसी भी प्रकार की जिलों के गठन की अधिसूचना करना सरकार के लिए असम्भव है। यदि मौजूदा सरकार नए तीन जिलों के गठन की अधिसूचना 31 दिसम्बर 2021 तक कर देती है तो ठीक है अन्यथा एक वर्ष तक जनगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अधिसूचना नहीं होगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!