शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत: संजय अवस्थी

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Dec, 2025 09:18 AM

the government is working to further strengthen the education

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को नैतिक मूल्यों का ज्ञान देना भी आवश्यक है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सन्याडी मोड के राजकीय उच्च विद्यालय मंगरूर में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह...

सोलन। अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को नैतिक मूल्यों का ज्ञान देना भी आवश्यक है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सन्याडी मोड के राजकीय उच्च विद्यालय मंगरूर में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत सन्याडी मोड़ के गांव खाला में 12 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पटवार भवन का लोकार्पण भी किया।

संजय अवस्थी ने कहा कि आज विश्व की नवीनतम तकनीक से घर बैठे जुड़ने के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। इसी दृष्टिकोण से प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में प्रथम कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा आरम्भ कर दी है। इससे जहां छात्रों के आत्मविश्वास में बढ़ौतरी होगी वहीं उनके लिए रोज़गार व स्वरोज़गार के विकल्प भी बढेंगे।

विधायक ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नैतिक मूल्यों का ज्ञान देना भी आवश्यक है ताकि वह भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सके। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह बच्चों को समय दें, उनकी परेशानियों को समझें ताकि वह किसी भी प्रकार के नशे की ओर आकर्षित न हो। संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दूरगामी नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस वित्त वर्ष 9849 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं।

विधायक ने कहा कि हिमाचल देश का प्रथम राज्य है जहां गांव के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों और खेल-कूद तथा सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रदेश सरकार द्वारा विदेश में शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी में बढ़ौतरी के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई है। प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं, मक्की व हल्दी के न्यूनतम समर्थन मूल्य में आशातीत वृद्धि कर किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ की जा रही है।  

संजय अवस्थी ने राजकीय उच्च विद्यालय मंगरूर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया। उन्होंने स्कूल भवन की छत निर्माण कार्य के लिए 3.14 लाख रुपए, खेल मैदान मुरम्मत कार्य के लिए 04 लाख रुपए, दाड़ला मोड़ से स्कूल सम्पर्क मार्ग की मुरम्मत कार्य के लिए 03 लाख रुपए, उपरली बढाल मोक्षधाम में शैड निर्माण कार्य के लिए 01 लाख रुपए, महिला मंडल मंगरूर, कोठी व क्वारला को 21-21 हज़ार रुपए, लक्ष्मी स्वंय सहायता समूह व राधे स्वंय सहायता समूह को 21-21 हज़ार रुपए, आयोजक समिति को 21 हज़ार रुपए तथा स्कूल के बच्चों को 3100 रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत सन्याडी मोड के लिए 15 सोलर लाईटें स्वीकृति की। संजय अवस्थी ने कहा कि लिली फार्म से पन्सौडा-चाम्बा मार्ग के लिए 20 लाख रुपए, नवगांव स्कूल के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 12 लाख रुपए, रोपड़ी नाल्सू नाला मार्ग के लिए 16.14 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सन्याडी मोड के विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 33 लाख रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। राजकीय उच्च विद्यालय मंगरूर के मुख्याध्यापक लच्छी राम ठाकुर ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्यों का स्वागत किया व वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

संजय अवस्थी ने तदोपरांत ‘विधायक गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत जन समस्याएं सुनीं तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सन्याडी मोड़ के प्रधान शंकर लाल, ग्राम पंचायत धुंधन की प्रधान शकुंतला शर्मा, ग्राम पंचायत चाखड़ की प्रधान गुरदेई, ग्राम पंचायत नवगांव के प्रधान कृष्ण देव, पंचायत समिति की सदस्य रक्षा कौंडल, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कल्पना शर्मा, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के प्रधान जगदीश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी अर्की के वरिष्ठ नेता नरेश अवस्थी, संजय ठाकुर, कपिल ठाकुर, मनोज गौतम, उपमण्डलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, उपमण्डलीय पुलिस अधिकारी दाड़लाघाट नवीन झाल्टा, उपमण्डलीय वन अधिकारी कुनिहार राज कुमार, तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेमलाल, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूल के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!