हिमाचल में सूखी ठंड ने बढ़ाई मुसीबत! अस्पतालों में बढ़ रही हैं मरीजों की संख्या

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Nov, 2025 12:44 PM

dry cold increases trouble in himachal

जिला ऊना में नवम्बर माह के 22 दिनों में एक बूंद भी बारिश की नहीं पड़ी है। अक्तूबर माह में केवल 65.6 मिलीमीटर बारिश पड़ी थी। इस समय सूखी ठंड पड़ रही है। लोग सर्दी, खांसी व बुखार की चपेट में आ रहे हैं और अस्पतालों का रुख कर रहे हैं जबकि कई लोग निजी...

ऊना, (मनोहर लाल): जिला ऊना में नवम्बर माह के 22 दिनों में एक बूंद भी बारिश की नहीं पड़ी है। अक्तूबर माह में केवल 65.6 मिलीमीटर बारिश पड़ी थी। इस समय सूखी ठंड पड़ रही है। लोग सर्दी, खांसी व बुखार की चपेट में आ रहे हैं और अस्पतालों का रुख कर रहे हैं जबकि कई लोग निजी क्लीनिकों में भी अपना उपचार करवा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी तक बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं।

जिला में अब ठंड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हालांकि प्रतिदिन सूर्यदेव निकल रहे हैं जिससे दिन में थोड़ी राहत अवश्य है। इस समय ऊना का अधिकतम तापमान 26 और 28 डिग्री के बीच बना हुआ है, वहीं न्यूनतम तापमान में अब लगातार गिरावट आ रही है। उधर सर्दी बढ़ने के साथ ही दुकानों में गर्म कपड़ों की डिमांड भी बढ़ गई है।

आयुर्वेदिक अस्पताल ऊना की बात करें तो यहां 80 से 100 के बीच ओ.पी.डी. होती है जिनमें से 25 से 30 मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, गला खराब व स्किन समस्या के पहुंच रहे हैं। इन मरीजों का चैकअप करके उन्हें दवाइयां लिखने के साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सक उन्हें सर्दी में एहतियात बरतने की भी सलाह दे रहे हैं। 

लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक से लें परामर्श

आयुर्वेदिक अस्पताल ऊना में बतौर एम. डी. मैडीसिन तैनात डा. अमन सौंखला ने कहा कि उनके पास काफी संख्या में लोग सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियों में शरीर की अग्नि यानी पाचन शक्ति मजबूत होती है लेकिन ठंडी हवा और नमी की वजह से श्वसन तंत्र कमजोर पड़ता है।

यही कारण है कि खांसी, जुकाम, सांस फूलना, पुराना दमा बढ़ना, त्वचा फटना और जोड़ों का दर्द इस मौसम में आम हो जाते हैं। सर्दी के मौसम में बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। तापमान में गिरावट के बीच गर्म कपड़ों का प्रयोग करें। नियमित व्यायाम को अपनी आदत में शामिल करें। सर्दी को हलके में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि यदि लगातार खांसी या बुखार के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।

अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 8 डिग्री सैल्सियस दर्ज

मौसम विभाग के सहायक अधिकारी विनोद शर्मा के मुताबिक आज ऊना का अधिकतम तापमान 26 तो न्यूनतम 8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि नवम्बर माह में अभी तक बारिश नहीं हुई है। अभी तक बारिश होने की संभावना नहीं है। 

डा. विनय जसवाल, प्रभारी, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल ऊना का कहना है कि अस्पताल में 80 से 100 के बीच ओ.पी.डी. होती है। उन्होंने कहा कि आजकल सूखी खांसी, सर्दी व जुकाम के 30 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम के चलते एहतियात बरतनी चाहिए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!