Edited By Vijay, Updated: 16 Mar, 2023 10:25 PM
लगभग 10000 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात खोल दिए गए। बुधवार को श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम न्यास की टीम मंदिर के कपाट खोलने के लिए रवाना हुई थी....
पालमपुर (भृगु): लगभग 10000 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात खोल दिए गए। बुधवार को श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम न्यास की टीम मंदिर के कपाट खोलने के लिए रवाना हुई थी परंतु मौसम खराब होने के कारण टीम को बीच में रुकना पड़ा जिसके पश्चात टीम मौसम साफ होने पर मंदिर परिसर पहुंची। नवम्बर के अंतिम सप्ताह में मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे।
इस बार समय पूर्व मौसम के गर्म होने के कारण श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचना आरंभ हो गए थे परंतु मंदिर के कपाट बंद होने के कारण वे बाहर से ही पूजा-अर्चना कर वापस लौट रहे थे। अब परंपरा के अनुसार 15 मार्च को मंदिर के कपाट खोलने के लिए मंदिर प्रशासन ने टीम को रवाना किया। टीम में पुजारी मेहंदो राम, सुभाष चंद, विनय सैनी तथा अन्य लोग शामिल रहे। 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो रहे हैं। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने प्रकांड पंडितों के माध्यम से मंदिर परिसर में हवन यज्ञ के आयोजन का भी निर्णय लिया है। शिखर पहाड़ी पर स्थित मंदिर में बड़ी संख्या में प्रदेश के अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली आदि से श्रद्धालु पहुंचते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here