Edited By Kuldeep, Updated: 10 May, 2025 07:06 PM

शक्तिपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शनिवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। जानकारी के अनुसार करीब 15,000 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर शीश नवाया।
दियोटसिद्ध (सुभाष): शक्तिपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शनिवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। जानकारी के अनुसार करीब 15,000 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर शीश नवाया। मंदिर न्यास अध्यक्ष एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने बताया कि शनिवार को की गई चढ़ावे की गणना में श्रद्धालुओं ने बाबा की सेवा में 13,78,729 रुपए की नकद राशि, 0.750 मिलीग्राम सोना, 56 ग्राम 580 मिलीग्राम चांदी तथा विदेशी मुद्रा के रूप में यूएसए के 475 डॉलर, 70 यूरो, कनाडा के 90 डॉलर और यूएई के 445 दिरहम अर्पित किए।
इसके साथ ही 13 बकरों की नीलामी से मंदिर न्यास को 32,800 रुपए की अतिरिक्त आय हुई। उन्होंने बताया कि चैत्र मास के मेलों के बाद भी देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना-जाना निरंतर जारी है। शनिवार और रविवार को अभी भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ौतरी की संभावना है।