हिमाचल प्रदेश में 43 रुपए बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के भाव

Edited By prashant sharma, Updated: 01 Jun, 2020 06:40 PM

domestic gas cylinder price increases by rs 43 in himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर के भाव बढ़े हैं। बढ़े हुए भाव के बाद रसोई गैस सिलेंडर 43 रुपये महंगा हो गया है। जून में घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 634.50 रुपए तय हुआ है।

शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर के भाव बढ़े हैं। बढ़े हुए भाव के बाद रसोई गैस सिलेंडर 43 रुपये महंगा हो गया है। जून में घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 634.50 रुपए तय हुआ है। होम डिलीवरी के 52.50 रुपए अलग देने होंगे। इस माह सिलेंडर लेने के लिए कुल 687 रुपए चुकाने होंगे। केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी राशि अभी तय नहीं है। दो से तीन दिन के भीतर इसकी स्थिति स्पष्ट होगी। व्यावसायिक सिलेंडर भी 110 रुपए महंगा हो गया है। इस माह 1172.50 रुपए में व्यावसायिक सिलेंडर मिलेगा। इसमें 59 रुपए के डिलीवरी चार्ज भी शामिल हैं। अप्रैल और मई में गैस सिलेंडर के दाम कम होने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली थी। अब जून में अनलॉक वन शुरू होने के साथ ही गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। गैस सिलेंडरों की बढ़ी हुई कीमतें पहली जून से पूरे प्रदेश में लागू हो गई हैं। अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक घरेलू उपभोक्ताओं को 12 सिलेंडर सब्सिडी कोटे के तहत मिलेंगे। सब्सिडी छोड़ चुके उपभोक्ताओं को सिलेंडरों की बाजार कीमत चुकानी होगी। शेष उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार सब्सिडी की राशि बैंक खाते में डालेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!