Edited By Vijay, Updated: 17 Aug, 2024 06:53 PM
कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में चिकित्सक अब सड़कों पर उतर गए हैं। शनिवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा के चिकित्सक हड़ताल पर रहे।
चम्बा (काकू): कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में चिकित्सक अब सड़कों पर उतर गए हैं। शनिवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा के चिकित्सक हड़ताल पर रहे। चिकित्सकों ने प्रशिक्षु चिकित्सकों के साथ मिलकर गेट मीटिंग की। इसके बाद चम्बा शहर में आक्रोश रैली भी निकाली। मेडिकल कॉलेज परिसर से आरंभ हुई यह रैली मुख्य बाजार से चौगान होते हुए डीसी कार्यालय परिसर में खत्म हुई। इस दौरान चिकित्सकों ने नारेबाजी भी की। असिस्टैंट प्रोफैसर एसोसिएशन चम्बा के अध्यक्ष डाॅ. माणिक सहगल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा छोटा नहीं है। वह सिर्फ डॉक्टर ही नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए आवाज उठा रहे हैं जो हर दिन काम के लिए घर से बाहर जाती हैं। ऐसी महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।
मेडिकल प्रोटैक्शन एक्ट लागू करने की उठाई मांग
इसके अलावा चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए मैडिकल प्रोटैक्शन एक्ट को लागू करने की मांग भी उठाई गई, साथ ही मेडिकल कॉलेज चम्बा के परिसर में पुलिस चौकी खोलने या पुलिस कर्मियों की तैनाती करने को लेकर भी आवाज बुलंद की। शनिवार को सुबह सभी चिकित्सक मेडिकल कॉलेज तो पहुंचे गए थे, लेकिन वे ओपीडी में नहीं गए। इस कारण मरीजों को उपचार के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौर रहे कि हाल ही में कोलकाता में मेडिकल काॅलेज में एक महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है। इससे देशभर में चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व महिला चिकित्सक को न्याय की मांग को लेकर चिकित्सकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here