Edited By Vijay, Updated: 18 Jan, 2024 04:12 PM
सिरमौर जिला के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल चूड़धार की वर्तमान में यात्रा न करने के लिए प्रशासन ने अपील की है। प्रशासन द्वारा चूड़धार मंदिर के कपाट न खुलने तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को चूड़धार की यात्रा न करने का परामर्श दिया गया है।
नाहन (ब्यूरो): सिरमौर जिला के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल चूड़धार की वर्तमान में यात्रा न करने के लिए प्रशासन ने अपील की है। प्रशासन द्वारा चूड़धार मंदिर के कपाट न खुलने तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को चूड़धार की यात्रा न करने का परामर्श दिया गया है। एसडीएम संगड़ाह सुनील कुमार ने बताया कि सर्दियों के मौसम में हिमपात व ठंड के कारण मंदिर मार्ग जोखिम व खतरे से भरे रहने की संभावनाओं के चलते चूड़धार मंदिर को दर्शन के लिए दिसम्बर 2023 से ही बंद रखा गया है। मंदिर के कपाट अप्रैल माह तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा के सम्बन्ध में पूर्व में जारी आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। गौरतलब है कि कड़कड़ाती सर्दी के बीच चूड़धार के लिए सफर जोखिम भरा रहता है, ऐसे में प्रशासन की ओर से दिसम्बर से अप्रैल माह तक मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इसके बावजूद भी कई पर्यटक और श्रद्वालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जिसके चलते प्रशासन की ओर से अपील जारी कर दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here