Solan: जब सड़क पर अचानक बन गई 12 फुट गहरी खाई, बाइक के साथ गिरा सवार

Edited By Vijay, Updated: 09 Oct, 2025 08:17 PM

ditch suddenly formed on the road causing the rider to fall with his bike

सोलन शहर के वार्ड नंबर-8 स्थित शूलिनी नगर में वीरवार काे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शक्ति नगर गेट नंबर-2 के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। सड़क के नीचे से जमीन खिसकने से करीब 12 फुट गहरी खाई बन गई।

सोलन (ब्यूरो): सोलन शहर के वार्ड नंबर-8 स्थित शूलिनी नगर में वीरवार काे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शक्ति नगर गेट नंबर-2 के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। सड़क के नीचे से जमीन खिसकने से करीब 12 फुट गहरी खाई बन गई। हादसे के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ गया, हालांकि गनीमत रही कि उसे मामूली चोटें ही आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की महापौर ऊषा शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल प्रभाव से सड़क को यातायात के लिए बंद करवा दिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कुछ दिनों तक इस रास्ते का प्रयोग न करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। सुरक्षा को देखते हुए महापौर ने नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर मौजूद पेड़ों को भी काटने के निर्देश दिए हैं, ताकि वे किसी के लिए खतरा न बनें।

स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर सड़क धंसी है, वहां कई साल पहले एक नाला हुआ करता था। समय के साथ नाले को मिट्टी से भरकर उस पर सड़क का निर्माण कर दिया गया था। माना जा रहा है कि जमीन के नीचे मिट्टी के खिसकने से यह हादसा हुआ। वीरवार दोपहर 3 बजे तक लोगों को अपने वाहन निकालने का समय दिया गया, जिसके बाद रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही मुरम्मत का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!