Edited By Kuldeep, Updated: 30 Nov, 2024 09:57 PM
हिमाचल प्रदेश के तहत आती धर्मशाला के तपोवन में स्थित विधानसभा भवन में 18 से 21 दिसम्बर तक होने वाले शीत सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के तहत आती धर्मशाला के तपोवन में स्थित विधानसभा भवन में 18 से 21 दिसम्बर तक होने वाले शीत सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शनिवार सुबह डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तपोवन विस भवन का दौरा किया। जिला प्रशासन की ओर से समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम समय रहते पूरे करने के निर्देश जारी किए गए हैं। विधानसभा भवन की साफ-सफाई व रेनोवेशन में श्रमिक जुटे हुए हैं। वहीं अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां विधानसभा सत्र के दौरान तैयार रहेंगी। इनमें एक गाड़ी विधानसभा के बाहर और दूसरी जोरावर स्टेडियम में तैनात रहेगी। इसके अलावा विभाग के दो कर्मचारी विधानसभा भवन में आपातकालीन तौर पर तैयार रहेंगे। 12 कर्मचारियों के साथ दो अधिकारी मौजूद रहेंगे।
एचआरटीसी की 2 इलैक्ट्रिक वैन रहेंगी उपलब्ध
शीत सत्र के दौरान कई लोग मुख्यमंत्री, मंत्रियों व विधायकों से मिलने तपोवन पहुंचते हैं। इस दौरान पार्किंग व्यवस्था जोरावर स्टेडियम में रखी जाती है, जिसके चलते आगंतुकों को जोरावर स्टेडियम से आगे जाने के लिए एचआरटीसी की ओर से 2 इलैक्ट्रिक वैन उपलब्ध करवाई जाएंगी। डीएम एचआरटीसी पंकज चड्डा ने बताया कि शीत सत्र के दौरान आने-जाने वाले लोगों के लिए निगम की ओर से दो इलैक्ट्रिक वैन जोरावर स्टेडियम में उपलब्ध रहेंगी, जिनके माध्यम से लोग विधानसभा भवन जाने और वापस आ सकेंगे।