Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jul, 2025 05:48 PM

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टैट) 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टैट) 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। बोर्ड के अनुसार, टैट परीक्षा की अंतिम शेष परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके बाद परीक्षा प्रक्रिया के तहत उत्तर कुंजी जारी करने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू होगी। बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी दी कि परीक्षा के संपन्न होने के बाद बोर्ड पहले प्रोविजनल (अस्थायी) आंसर की जारी करेगा, जिससे अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि लगती है तो वह निर्धारित समय के भीतर आपत्ति दर्ज करवा सकता है। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा विशेषज्ञों की टीम द्वारा की जाएगी और उसके पश्चात फाइनल (अंतिम) आंसर की प्रकाशित की जाएगी।
यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए अपनाई जाती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की टैट परीक्षाओं में अब तक हजारों अभ्यर्थी भाग ले चुके हैं। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर विषयवार चरणों में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अंतिम पेपर के बाद मूल्यांकन प्रक्रिया तेजी से की जाएगी ताकि जल्द से जल्द परिणाम घोषित किए जा सकें। जो अभ्यर्थी इस बार टीजीटी भर्ती नहीं भर पाए हैं, उनके लिए भी राहत की खबर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीजीटी भर्ती प्रत्येक वर्ष 2 बार आयोजित की जाती है, जो अभ्यर्थी किसी कारणवश इस बार आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अगली बार आवेदन कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
टीजीटी भर्ती में शामिल नहीं हो पाए टैट अभ्यर्थी, परिणाम देरी बनी बाधा
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 17 जुलाई 2025 रात 11.59 बजे तक कर दी है। आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने जानकारी दी कि अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट और ऑनलाइन आवेदन में सुधार के लिए करैक्शन विंडो की सुविधा दिए जाने के बाद, कई पात्र अभ्यर्थियों ने अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय सरकार के निर्देशानुसार लिया गया है।
डा. महाजन ने स्पष्ट किया कि आवेदन तिथि सरकार की ओर से बढ़ाई गई है, मैं केवल आदेश का पालन कर रहा हूँ। उन्होंने यह भी बताया कि टीजीटी भर्ती के अन्य सभी नियम एवं शर्तें पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार ही लागू रहेंगी। इस बीच, बड़ी संख्या में ऐसे टैट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं जिन्होंने परीक्षा तो दे दी है, लेकिन अभी तक उनका परिणाम घोषित नहीं हुआ है। चयन आयोग के अनुसार, केवल वही अभ्यर्थी इस बार आवेदन कर सकते थे जिन्होंने टैट परीक्षा पूर्व में उत्तीर्ण कर ली हो।
अभ्यर्थियों की पीड़ा: जब परिणाम ही घोषित नहीं हुआ तो अंतिम तिथि बढ़ाने का क्या लाभ
कई टैट अभ्यर्थियों ने सवाल उठाया है कि जब शिक्षक पात्रता परीक्षा (टैट) का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है, तो फिर टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 जुलाई करना उन हजारों अभ्यर्थियों के लिए कोई राहत नहीं है जो इस समय परीक्षा प्रक्रिया में ही शामिल हैं। छात्रों का कहना है कि जब उन्हें टैट पास प्रमाण पत्र ही उपलब्ध नहीं है, तो वे आवेदन कैसे करें। उनके अनुसार, जब परीक्षा परिणाम में देरी पहले से स्पष्ट थी, तो भर्ती प्रक्रिया की तिथि समन्वित रूप से तय की जानी चाहिए थी। अन्यथा, यह योग्य छात्रों के साथ अन्याय है और उनकी मेहनत को व्यर्थ करने जैसा है।