Edited By Kuldeep, Updated: 20 Nov, 2023 09:33 PM

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा हि.प्र. राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत सितम्बर 2023 में संचालित करवाई गई आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा हि.प्र. राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत सितम्बर 2023 में संचालित करवाई गई आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आठवीं में 334 परीक्षार्थियों में से 173 पास हुए हैं। री-अपीयर अभ्यर्थी 70, आर.एल.ई. 88, ई.ई.सी. शून्य, आर.एल.डी. 3, पी.आर.एस. शून्य व पी.आर.सी. शून्य हैं वहीं पास प्रतिशतता 51.8 रही है। मैट्रिक में 6069 परीक्षार्थियों में से 2812 पास हुए हैं, 30 फेल, 2763 री-अपीयर, 328 आर.एल.ई., ई.ई.सी. शून्य, आर.एल.डी. 97, पी.आर.एस. 29, पी.आर.एस. 10 व पास प्रतिशतता 46.3 रही है। जमा दो में 10,860 परीक्षार्थियोंं में से 6218 परीक्षार्थी पास, 25 फेल, 4216 री-अपीयर, आर.एल.ई. 268, ई.ई.सी.-1, आर.एल.डी. 79, पी.आर.एस. 28, पी.आर.सी. 25 व पास प्रतिशतता 57.3 रही है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि इच्छुक परीक्षार्थी आठवीं कक्षा में पुनर्निरीक्षण के लिए तथा दसवीं व जमा दो कक्षा में पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण हेतु अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा 5 दिसम्बर तक 500 रुपए प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क व 400 रुपए प्रति विषय पुनर्निरीक्षण शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर और अनुत्तीर्ण घोषित हुआ या जो परीक्षार्थी श्रेणी सुधार (इंप्रूवमैंट-विद इन एक वर्ष) की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी मार्च 2024 में होने वाली एस.ओ.एस. की परीक्षा के लिए बिना विलम्ब शुल्क 24 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।