Kangra: दसवीं, जमा एक व जमा दो के नए परीक्षा केंद्रों के लिए शुल्क निर्धारित

Edited By Kuldeep, Updated: 02 Apr, 2025 09:49 PM

dharamshala exam center fee prescribed

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं, जमा एक व जमा दो के नए परीक्षा केंद्रों के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया है जिसमें पहली अप्रैल से कैंडिडेट फीस बिना बिलंब शुल्क ली जाएगी।

धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं, जमा एक व जमा दो के नए परीक्षा केंद्रों के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया है जिसमें पहली अप्रैल से कैंडिडेट फीस बिना बिलंब शुल्क ली जाएगी। पहली मई से 15 मई तक शॉर्ट कैंडिडेट फीस विलंब शुल्क 1000 रुपए प्रति कक्षा ली जाएगी। 16 मई से 31 मई तक उम्मीदवारों से लेट फीस 2000 रुपए ली जाएगी। इसी तरह से 31 मई के बाद उम्मीदवारों से लेट फीस पांच हजार रुपए प्रति कक्षा ली जाएगी। अपेक्षित शुल्क का विवरण स्कूल आईडी पर उपलब्ध होगा तथा उक्त शुल्क केवल संबंधित स्कूलों की आईडी पर दिए गए लिंक के माध्यम से ही जमा किया जाएगा। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। उक्त शुल्क निर्धारित समय अवधि में जमा करना अनिवार्य है अन्यथा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल ने दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

200/6

20.0

Sunrisers Hyderabad

84/6

12.0

Sunrisers Hyderabad need 117 runs to win from 8.0 overs

RR 10.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!