Edited By Kuldeep, Updated: 12 Nov, 2025 07:50 PM

मैक्लोडगंज स्थित तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के निवास में पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने दलाईलामा से मुलाकात की।
धर्मशाला (नितिन): मैक्लोडगंज स्थित तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के निवास में पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने दलाईलामा से मुलाकात की। दलाईलामा से मुलाकात के बाद संधवां ने कहा कि यह उनके जीवन का सौभाग्य है कि उन्हें पहली बार दलाईलामा से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि दलाईलामा से मिलना उनके लिए एक अत्यंत पवित्र और प्रेरणादायक अनुभव रहा। संधवां ने कहा कि इस भेंट का उद्देश्य विश्व में शांति और सद्भाव की स्थापना के लिए प्रार्थना करना था।