Edited By Kuldeep, Updated: 18 Mar, 2025 10:21 PM

पालमपुर पुलिस द्वारा 12.22 ग्राम चिट्टे सहित पकड़े गए 7 आरोपियों में शामिल पुलिस कर्मी को पुलिस विभाग द्वारा सस्पैंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह पुलिसकर्मी सैकेंड आईआरबीएन सकोह में कार्यरत है।
धर्मशाला (ब्यूरो): पालमपुर पुलिस द्वारा 12.22 ग्राम चिट्टे सहित पकड़े गए 7 आरोपियों में शामिल पुलिस कर्मी को पुलिस विभाग द्वारा सस्पैंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह पुलिसकर्मी सैकेंड आईआरबीएन सकोह में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में जो चिट्टा बेचने आए थे और जो खरीद-फरोख्त कर रहे थे, वे लोग शामिल हैं। पुलिस की सर्विलांस टीमें हर क्षेत्र में सक्रिय हैं, जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें से कुछ पहले ही पुलिस के राडार पर थे। गिरफ्तार 7 आरोपियों में 2 सरकारी कर्मचारी थे। जिनमें एक पुलिस कर्मी और दूसरा सरकारी विभाग में चालक के पद पर कार्यरत है। जबकि 5 अन्य पालमपुर व आसपास के एरिया से संबंध रखते हैं। सोमवार को इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जबकि पुलिस इन आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्हें चिट्टे की सप्लाई कहां से आई थी और इसे कहां बेचा जाना था। जबकि इनमें शामिल पुलिस कर्मी को विभाग द्वारा सस्पैंड कर दिया गया है।एसपी सैकेंड आईआरबीएन सकोह डॉ. खुशहाल शर्मा का कहना है कि पालमपुर पुलिस द्वारा चिट्टे सहित पकड़े गए सात आरोपियों में शामिल पुलिस कर्मी सैकेंड आईआरबीएन सकोह में कार्यरत है। इस मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद इस पुलिस कर्मी को विभाग द्वारा सस्पैंड कर दिया गया है।