Edited By Vijay, Updated: 03 May, 2023 11:02 PM

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने प्रैस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा का उनके निवास स्थान पर कुशलक्षेम जाना तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गत सोमवार को मैहतपुर में...
ऊना (विशाल): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने प्रैस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा का उनके निवास स्थान पर कुशलक्षेम जाना तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गत सोमवार को मैहतपुर में पत्रकारों की टीम ट्रक यूनियन के धरना-प्रदर्शन की कवरेज के लिए गई थी। धरना-प्रदर्शन के दौरान ट्रक ऑप्रेटरों ने प्रैस क्लब ऊना के अध्यक्ष पर हमला कर दिया था, जिसमें सुरेंद्र शर्मा घायल हो गए थे। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घटना की पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि मीडिया पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही स्वतंत्र पत्रकारिता के पक्षधर रहे हैं क्योंकि पत्रकारिता को किसी भी बंधन में नहीं बांधा जा सकता। उन्होंने बताया कि पत्रकारों पर किया गया हमला और बदसलूकी दुर्भाग्यपूर्ण है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को इस कृत्य के लिए कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं। किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, महामंत्री प्रमोद कुमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, प्रैस क्लब ऊना के पदाधिकारी एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि पत्रकारों पर हमला मीडिया की आजादी पर हमला है। पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर जानकारी ली गई है और पुलिस व प्रशासन से भी बात की गई है। कानून हाथ में लेने की इजाजत लोकतंत्र में किसी को नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here