कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने फील्ड में उतरीं डीसी हमीरपुर, नियम तोड़ने वालों को दी ये चेतावनी

Edited By prashant sharma, Updated: 07 May, 2021 06:45 PM

dc landed in corona curfew field warning given to those who break rules

कोरोना कर्फ्यू के पहले दिन उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने हमीरपुर बाजार का दौरा किया और दुकानों सहित रेस्टोंरट में जाकर कोविड प्रोटोकाॅल की पालना का जायजा लिया। इस मौके पर एडीसी हमीरपुर जितेन्द्र सांजटा, सीईओ किशोरी लाल भी मौजूद रहे।

बड़सर (अशोक राणा) : कोरोना कर्फ्यू के पहले दिन उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने हमीरपुर बाजार का दौरा किया और दुकानों सहित रेस्टोंरट में जाकर कोविड प्रोटोकाॅल की पालना का जायजा लिया। इस मौके पर एडीसी हमीरपुर जितेन्द्र सांजटा, सीईओ किशोरी लाल भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने पूरे बाजार का भ्रमण करके खुली दुकानों में जाकर भी दुकानदारों को कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों की पालन करने के लिए सख्त हिदायतें भी दी। साथ ही उपायुक्त ने मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में निर्माणाधीन कोविड केयर वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं उपायुक्त ने पत्रकारों को कोविड बारियर के तौर पर सरकार द्वारा वैक्सीनेशन लगाने के लिए निर्णय पर बधाई भी दी। 

उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कोरोना कर्फ्यू की पालना के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और टीमें जगह जगह पर जाकर निरीक्षण कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित किए गए दुकानों की आड में अन्य वस्तुओं को बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि सरकार द्वारा कोविड की चेन को तोडने के लिए नियम निर्धारित किए गए है जिसका सभी पालन करे और प्रशासन को सहयोग करें। हमीरपुर मेडिकल काॅलेज में पहुंची उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने बताया कि अस्पताल में 32 मरीजों के लिए स्पेशल कोविड केयर वार्ड का काम लगभग पूरा हो चुका है और पिछले दो दिनों से अंतिम टेस्टिंग की जा रही है। ताकि कोई भी कमी बाकी नहीं रहे। उन्होंने बताया कि वार्ड में आईसीयू, मेल फीमेल वार्ड के साथ स्पेशल ओटी भी बनाई गई है, जिसमें कोविड से ग्रस्त मरीज को अगर आॅपरेशन करना हो तो दिक्कत न आए। वहीं हमीरपुर में पत्रकारों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने मुददे पर कहा कि जल्द ही एक कैंप लगाकर पत्रकारों को कोविड वैक्सीनेशन लगवाई जाएगी और इसके लिए डीपीआरओ की अगुवाई में सारी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!