Edited By Vijay, Updated: 26 Nov, 2024 05:04 PM
जिला उपायुक्त अमरजीत सिंह द्वारा शुरू की गई विशेष मुहिम ने मिनी सचिवालय का रूप-रंग बदलना शुरू कर दिया है। दशकों से धूल फांक रहे पुराने अनुपयोगी सामान....
हमीरपुर: हमीरपुर जिला के डीसी अमरजीत सिंह द्वारा शुरू की गई विशेष मुहिम ने मिनी सचिवालय का रूप-रंग बदलना शुरू कर दिया है। दशकों से धूल फांक रहे पुराने अनुपयोगी सामान और कबाड़ को हटाने के बाद सचिवालय में लगभग 20 बड़े और छोटे कमरे खाली हो चुके हैं। इन कमरों को फिर से उपयोगी बनाने के लिए तेजी से मुरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे हैं।
डीसी ऑफिस की विभिन्न शाखाओं को अब पर्याप्त जगह मिलने की उम्मीद है, जिससे आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसके अलावा परिसर में जहां-तहां बनाए गए पुराने शैड हटाने के बाद सचिवालय का क्षेत्र खुला और आकर्षक दिखने लगा है। इससे न केवल परिसर सुंदर बनेगा, बल्कि लोगों की आवाजाही भी आसान होगी।
डीसी ने स्वयं मिनी सचिवालय का निरीक्षण कर मुरम्मत और सफाई कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि वर्षों से बंद कमरों की दुर्दशा सुधारने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। बैक साइड के कमरों को भी उपयोग में लाने के लिए सफाई और मुरम्मत करवाई जा रही है। इस मुहिम में जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह और डीआरडीए के अधिकारी भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here