Edited By Kuldeep, Updated: 22 Oct, 2025 06:44 PM

दौलतपुर चौक क्षेत्र के नजदीकी गांव जोह में रास्ता बंद करने को लेकर 2 पड़ोसियों में झगड़ा हो गया, जिसमें जोश में आकर देवेंद्र कुमार पुत्र मस्त राम ने सुरेंद्र और जितेंद्र दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया।
दौलतपुर चौक (रोहित): दौलतपुर चौक क्षेत्र के नजदीकी गांव जोह में रास्ता बंद करने को लेकर 2 पड़ोसियों में झगड़ा हो गया, जिसमें जोश में आकर देवेंद्र कुमार पुत्र मस्त राम ने सुरेंद्र और जितेंद्र दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। आनन-फानन में पड़ोसियों ने दोनों भाइयों को लहूलुहान अवस्था में दौलतपुर चौक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। इस घटना की सूचना 112 नंबर पर भी दर्ज करवा दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इन दोनों परिवारों में रास्ते को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है लेकिन बुधवार को दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से निकल रहे थे लेकिन इनके पड़ोसियों द्वारा घर के बाहर गाड़ी लगा रखी थी।
दोनों भाइयों ने मोटरसाइकिल को रास्ता न होने के कारण पड़ोसियों को गाड़ी हटाने के लिए कहा लेकिन पड़ोसियों ने तैश में आकर दोनों भाइयों को मारना शुरू कर दिया। सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी उन्हें मारने के लिए उनके घर में घुस गए और उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आईं। चौकी प्रभारी एसआई रवि पाल ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।