Una: बेसहारा बैल ने ऐसे मौत के घाट उतारा सेवानिवृत्त कर्मचारी

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Aug, 2024 10:25 PM

daulatpur chowk helpless bull person death

घनारी तहसील के अंतर्गत रामनगर पंचायत में बेसहारा बैल ने सेवानिवृत्त कर्मचारी पर अचानक हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया, जिसके चलते उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

दौलतपुर चौक (परमार): घनारी तहसील के अंतर्गत रामनगर पंचायत में बेसहारा बैल ने सेवानिवृत्त कर्मचारी पर अचानक हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया, जिसके चलते उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नंदलाल (63) पुत्र माडू राम निवासी रामनगर शनिवार सुबह अपने घर के समीप खेतों में रखवाली के लिए जा रहा था कि इसी बीच रास्ते में एक बेसहारा बैल ने अचानक नंद लाल पर हमला करके लहूलुहान कर दिया। नंद लाल पर बैल ने ऐसे प्रहार किए कि वह जमीन पर गिर गया।

नंद लाल के गिरने के उपरांत भी बैल ने हमला लगातार जारी रखा। कुछ लोगों ने भागकर बैल के चंगुल से नंद लाल को छुड़ाया। बैल के प्रहारों से नंद लाल के सिर व छाती पर ज्यादा चोटें पहुंची थीं। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल नंद लाल को परिजन होशियारपुर ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। नंद लाल कुछ वर्ष पूर्व ही बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त हुआ था। पंचायत प्रधान रामनगर संजीव कुमार ने बताया कि बेसहारा बैल के हमले में नंद लाल की मौत हो गई है। गांववासियों ने मिलकर अब बैल को पकड़ लिया है। नंद लाल का बेटा काम के सिलसिले में बाहर है, जिस कारण आगामी कार्रवाई नहीं हो पाई है। पंचायत प्रधान के मुताबिक रविवार को अंतिम संस्कार हो पाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!