Edited By Kuldeep, Updated: 27 Jul, 2024 10:36 PM
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह ने 36वें अप्पर क्लास कोर्स का परिणाम घोषित कर दिया। 6 सप्ताह के इस प्रमोशन कोर्स में 5 महिलाएं व 121 पुरुष पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
डरोह (अजय): पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह ने 36वें अप्पर क्लास कोर्स का परिणाम घोषित कर दिया। 6 सप्ताह के इस प्रमोशन कोर्स में 5 महिलाएं व 121 पुरुष पुलिस अधिकारी शामिल हुए। प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। जिला चम्बा के विक्रांत ने इंडोर विषयों में पहला स्थान हासिल किया है। सारे कोर्स में मंजिला सिरमौर के हरदेव ने 739 अंक लेकर पहला रैंक पाया है। अशोक चम्बा दूसरे व अवनेश कटोच पीटीसी ने 734 अंक लेकर दूसरा, सुनील चम्बा ने 732 अंक लेकर तीसरा, कुलदीप ऊना ने 730 अंक लेकर चौथा, कुलदीप चम्बा ने 725 अंक लेकर 5वां, रोशन ने 719 अंक लेकर छठा, विक्रांत चम्बा ने 714 अंक लेकर 7वां स्थान पाया। इंडोर विषयों में चम्बा जिले के एएसआई विक्रांत ने 466.50 अंक हासिल करके प्रथम स्थान हासिल किया है। हरीश मंडी ने 712 अंक लेकर 8वां, पूर्ण चंद शिमला ने 708.50 अंक लेकर 9वां और चिंतामणि शिमला ने 707.50 अंक लेकर 10वां स्थान पाया है। पीटीसी डरोह के एसपी अरविंद चौधरी ने पास हुए पुलिस अधिकारियों और उनके परिजनों को बधाई दी है।