Edited By Kuldeep, Updated: 20 Mar, 2023 06:47 PM
डल्हौजी क्षेत्र में डायनकुंड की पहाडिय़ों पर फिर से हल्का हिमपात हो गया है। सोमवार को यहां 2 से 3 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे ये पहाडिय़ां एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण क्षेत्र में सर्दी एक बार...
डल्हौजी (शमशेर): डल्हौजी क्षेत्र में डायनकुंड की पहाडिय़ों पर फिर से हल्का हिमपात हो गया है। सोमवार को यहां 2 से 3 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे ये पहाडिय़ां एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण क्षेत्र में सर्दी एक बार फिर से लौट आई है। लोगों को फिर से गर्म वस्त्र पहनने और हीटर, अंगीठियां जलाने के लिए विवश होना पड़ा है। डल्हौजी और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो-तीन दिन से मौसम के बिगड़े मिजाज से लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। सर्दी जाते-जाते एक बार फिर वापस आ गई और तापमान में इतनी गिरावट हो गई।