Cyber Crime: ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी, शातिर ने महिला से ठगे करोड़ों रुपए

Edited By Jyoti M, Updated: 15 Apr, 2025 11:28 AM

cyber  crime fraud in the name of online investment

कांगड़ा जिले के पपरोला क्षेत्र की एक महिला से ऑनलाइन निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने करीब 2 करोड़ 59 लाख रुपये ठग लिए। यह पूरी रकम महिला ने कई किश्तों में ठगों के बताए बैंक खातों में ट्रांसफर की। अब जब महिला को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने साइबर क्राइम...

हिमाचल डेस्क। कांगड़ा जिले के पपरोला क्षेत्र की एक महिला से ऑनलाइन निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने करीब 2 करोड़ 59 लाख रुपये ठग लिए। यह पूरी रकम महिला ने कई किश्तों में ठगों के बताए बैंक खातों में ट्रांसफर की। अब जब महिला को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने साइबर क्राइम थाना, उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कैसे हुई ठगी?

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी, जिसमें ऑनलाइन निवेश से अधिक मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया और बड़े मुनाफे का लालच देकर निवेश के लिए कहा।

शातिर ठगों ने महिला को तरह-तरह के प्रस्ताव दिए, जैसे कि हर निवेश पर मोटा रिटर्न मिलेगा, निवेश सुरक्षित है, और पैसा कभी नहीं डूबेगा। इन झूठे वादों के झांसे में आकर महिला ने साल 2024 की शुरुआत से ही ठगों के खातों में पैसे भेजने शुरू कर दिए। यह सिलसिला महीनों तक चलता रहा, और महिला ने कुल 2.59 करोड़ रुपये की राशि अलग-अलग खातों में जमा करवा दी।

परिजनों को भी नहीं दी जानकारी

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिवारवालों को भी नहीं दी। उसे पूरा विश्वास था कि उसे बड़ा लाभ मिलेगा, लेकिन जब लंबे समय तक कोई लाभ नहीं मिला और संपर्क करने पर सामने वाले टालमटोल करने लगे, तब जाकर महिला को ठगी का शक हुआ।

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!