Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2024 07:06 PM
पर्यटन नगरी मनाली में नववर्ष के आगमन को लेकर धूम मची हुई है। कहीं डीजे तो कहीं कुल्लवी नाटी पर पर्यटकों के कदम थिरकते रहे। करीब 50 हजार से अधिक पर्यटक नया साल मनाने मनाली पहुंचे हैं।
मनाली (सोनू): पर्यटन नगरी मनाली में नववर्ष के आगमन को लेकर धूम मची हुई है। कहीं डीजे तो कहीं कुल्लवी नाटी पर पर्यटकों के कदम थिरकते रहे। करीब 50 हजार से अधिक पर्यटक नया साल मनाने मनाली पहुंचे हैं। ये पर्यटक मनाली, नग्गर, पतलीकूहल, कटराईं, 15 मील, बराण, क्लाथ, आलू ग्राऊंड, रंगड़ी सिमसा, कन्याल गधेरणी, डूंगरी, जगतसुख, प्रीणी, शनाग, बुरुआ, सोलंगनाला, पलचान, कोठी, बाहंग व वशिष्ठ में ठहरे हुए हैं। बिना बुकिंग के मनाली आए पर्यटकों को मनपसंद होटल नहीं मिले। मनाली शहर के सभी होटल पहले ही पैक हैं, जबकि मनाली से बाहर के होटलों में भी कमरे नहीं मिले। दूरदराज के होम सटे में भी नववर्ष की संध्या पर रौनक देखने को मिली।
नववर्ष के जश्न से पहले बर्फ के किए दीदार
मंगलवार को खिली धूप के बीच पर्यटकों ने सोलंगनाला में बर्फ के बीच खूब अठखेलियां कीं। सुबह पर्यटकों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया, जो शाम तक जारी रहा। कुछ पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में धुंधी व अटल टनल भी पहुंचे। अधिकतर पर्यटकों ने सोलंगनाला सहित अंजनी महादेव, कोठी व हामटा में बर्फ की खेलों का आनंद लिया। सोलंगनाला में स्कीइंग व पैराग्लाइडिंग पर्यटकों की पहली पसंद रही, जबकि पर्यटकों ने घुड़सवारी, स्नो स्कूटर, स्नो स्लेज और माऊंटेन बाइक जैसी साहसिक खेलों का भी आनंद लिया।
पर्यटन निगम का पर्यटकों के लिए खास इंतजाम
हिमाचल पर्यटन निगम ने अपने क्लब हाऊस में पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किया था। क्लब हाऊस में पर्यटकों के मनोरंजन को देखते हुए न्यू ईयर क्वीन, बैलून व लैमन डांस जैसी आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। निजी होटलों में भी देर रात तक पर्यटकों के कदम डीजे पर थिरकते रहेंगे। कुछ होटलों में कुल्लवी नाटी भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही। पर्यटन निगम मनाली के डीजीएम बीएस ओक्टा ने बताया कि पर्यटन निगम के सभी होटल 95 से 100 प्रतिशत तक पैक हैं। पर्यटक नववर्ष का जश्न मना रहे हैं। पर्यटकों के नववर्ष की संध्या को यादगार बनाने के लिए क्लब हाऊस में विशेष व्यवस्था की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here